Site icon हिंदी पत्रकार

अश्वनी वैष्णव ने अपनाया ZOHO स्वदेशी ऑफिस सूट

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उन्होंने ये लिखा है की वह अपने स्वदेशी प्लेटफार्म को ऑफिसियल कामों के लिए इस्तेमाल में लाएंगे। ZOHO के ज़रिये वह ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स सहित, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे जो दैनिक कार्यों के लिए उपयोगी होता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा की वह प्रधानमंत्री मोदी को इस स्वदेशी तकनीक को उपयोग में लाने का आग्रह करते हैं जो कई तरह से ऑनलाइन सेवाएं दे सकता है।

क्या है ZOHO

ZOHO एक ऑनलाइन ऑफिस सूट पैकेज है जिसके ज़रिये स्प्रेडशीट्स, प्रेजेंटेशन और ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स मुहैय्या कराता है। आमतौर पर हर एक तरह के ऑनलाइन कामों में इसका उपयोग किया जाता है। वर्त्तमान में गूगल के ज़रिये भी इस तरह की सेवाओं का उपयोग लिया जाता है। ZOHO कारपोरेशन एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो सॉफ्टवेयर और ऑफिस सूट से सम्बंधित सेवाएं देता है। यह कंपनी 1996 से वजूद में आई और इसके फाउंडर श्रीधर वेम्बू और टोनी थॉमस हैं।

X पर हो रहा ट्रेंड

ZOHO को लेकर रेलमंत्री के पोस्ट के बाद ये विषय सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्रेंड करने लगा और इसके साथ ही कई लोगों ने इस विषय में पोस्ट किया है। ZOHO कंपनी की ऑफिसियल X प्लेटफार्म से रेलमंत्री को टैग करते हुए धन्यवाद कहा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है की वह इस तरह के सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाते रहेंगे ताकि भारत को इसपर गर्व हो सके।

स्वदेशी अपनाने को लेकर लगातार सरकार ने लोगों से अपील की है और इसी बीच अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों पर जिस तरह की परेशानियां H1B वीज़ा को लेकर आ रही है ऐसे में इस तरह के नए कदम एक आशा भरी राह हो सकते हैं। ZOHO के फाउंडर श्रीधर वेमु ने, अमेरिकी वीज़ा पर भारतीयों को घबराने के लिए मना किया है और वापस भारत लौटने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा है की वापस भारत आये और अपने देश को बेहतर बनाये।

Exit mobile version