Bihar News : फ्लोर टेस्ट में NDA पास और नीतीश कुमार की कुर्सी तय, तेजस्वी के साथ विपक्ष ने किया वाकआउट
बिहार की राजनीति का एक और नया फैसला जिसमे नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर NDA को फ्लोर टेस्ट में पास करवा दिया वहीं नीतीश कुमार से हारने के गम में तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता वाकआउट कर गए। पिछले 14 दिनों से बिहार की राजनीति में ‘खेला’ होने का दावा दोनों पक्ष के नेता कर रहे थे लेकिन आखिरकार आज नीतीश कुमार की सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गयी और तेजस्वी यादव को विपक्ष में बैठना पड़ा। सदन में NDA को बहुमत मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और पार्टी के कार्यालय में जश्न भी मनाया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आग्रह के बाद सदन के अंदर बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग कराई गयी। इसके जवाब में सत्ता पक्ष को कुल 130 वोट मिले। जिसके बाद गमगीन राजद नेताओं ने वाकआउट का रास्ता अख्तियार कर लिया। कल तक जहां दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को अँधेरे में रहने वाला बताया था आज फ्लोर टेस्ट के माध्यम से वह अन्धेरा छंटता हुआ दिखाई दिया।
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी आरोप लगाया की खरीदने की कोशिश की गयी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। गौरतलब है की सत्ता पक्ष के समर्थन में 130 वोट पड़े थे लेकिन पहले यह वोट की गिनती का आकलन सिर्फ 128 ही था। हालांकि 243 विधानसभा सीटों वाली बिहार की राजनीति में 122 सीटों वाला पक्ष ही जीत जाता मगर NDA में शामिल अन्य सहयोगी पार्टियों की मदद से यह जादुई आंकड़ा पार कर लिया गया।
राजद विधायकों ने किया हंगामा
विश्वास प्रस्ताव के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्बोधन देने के लिए खड़े हुए ही थे की राजद के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद नीतीश कुमार गुस्से में दिखे और उन्होंने कहा की यह लोग मुझे बोलने देना नहीं चाहते हैं, आप वोट करवाइये। इसी के बाद तेजस्वी यादव सहित पूरा विपक्ष विधानसभा से वाकआउट कर गया। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने कहा की ऐसा भी मौक़ा आता है जब हार में जीत दिखाई देती है। आप भले जीत गए हों लेकिन आपकी निगाहें शर्म से झुकी हैं।
विधायकों को दो दिन अपने घर पर रखा था तेजस्वी ने
गौरतलब है की पक्ष-विपक्ष दोनों पार्टियों के नेता अपने-अपने विधायकों को बचने और उसे तैयार करने में लगे थे। इसी तरह तेजस्वी यादव ने भी अपने विधायक दल को अपने निवास पर 2 दिनों के लिए रखा था। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी की गयी थी जिसमे तेजस्वी यादव कुछ लोगों के साथ बैठ कर ‘हम सताये हुए हैं’ गाना अपने आवास पर सुनते दिखाई दिए थे। उन्होंने फ्लोर टेस्ट से पहले ये दावा किया था की खेला अभी बाकी है लेकिन आज के नतीजे से वह ज़रूर निराश हुए होंगे।
नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव नीतीश पर खूब बरसे। उन्होंने बीजेपी से भी सवाल किया की इसकी गारंटी कौन लेगा की इसके बाद ये पलटी नहीं मारेंगे? क्या नरेंद्र मोदी जी इसकी गारंटी लेंगे? इसके अलावा उन्होंने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी जी अब पगड़ी उतारेंगे की नहीं? इसके साथ ही उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी की माँ तो राजद हैं लेकिन ये बीजेपी को अपने माँ बताते आये हैं। इस पर सम्राट चौधरी ने बात को नकार दिया।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लेकर भी तंज किया और कहा की बिहार के बच्चा-बच्चा से आप पूछियेगा तो क्या कहेगा इसकी चर्चा वो यहां नहीं करना चाहते हैं।