Congress की वीडियो में स्मृति ईरानी की आवाज़, Social Media पर लोग कर रहे ट्रोल
कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी और 20 मार्च तक चलेगी जो ‘मणिपुर से मुंबई’ के लिए होगी। मज़े की बात इस बीच ये हो गई की ट्वीटर पर कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई जो राहुल गाँधी की है और यह ‘भारत न्याय यात्रा’ के मद्देनज़र कांग्रेस के ट्वीटर अकॉउंट पर डाला गया है। ये वीडियो कांग्रेस की है जिसमे राहुल गांधी दिखाई देते हैं लेकिन इस वीडियो में जो आवाज़ है वह भाजपा नेत्री और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की है। इसी वीडियो को ट्वीटर पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी की आवाज़ में क्या कहा गया ?
राहुल गांधी की वीडियो में स्मृति ईरानी के जो बोल है वह स्मृति ईरानी के लोकसभा में दिए गए भाषण की है। जिनमे वह कहती हैं, “हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो भारत के लिए और मरने के बाद भी गंगाजल में बहती हुई हमारी अस्थियों को कोई कान लगा कर सुनेगा तो एक ही आवाज़ आएगी भारत माता की जय।”
I told you
Somebody who did corruption will lose their job soon too 😂 https://t.co/KBzxbfFphz
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 29, 2023
इसी आवाज़ के कारण राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। सभी लोगों ने इस वीडियो को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दी है। इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने लिखा है,“बताया तो, जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसकी नौकरी भी जल्द ही चली जाएगी।” शहज़ाद के इस पोस्ट पर बहुत लोगो ने कमेंट किया है। दूसरी ओर बीजेपी के पार्टी ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है,“कांग्रेस में अब तक सुनाई दे रही है। अमेठी में राहुल गाँधी की हार की गूंज देखिये।”
‘भारत न्याय यात्रा’
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं से जुड़ना है। इस यात्रा में 6200 किमी तक का सफर तय किया जाएगा। इस यात्रा में मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल है। कुल मिलाकर 14 राज्यों को इसमें शामिल किया गया है। जिनमे 85 ज़िलों का दौरा किया जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह यात्रा कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब देखना है की ये यात्रा कितना सफल होता है।
राहुल गाँधी पहले भी हुए है ट्रोल
ये पहली दफा नहीं है जब लोगों ने राहुल गांधी को ट्रोल किया है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जिसके कारण राहुल गांधी ट्रोल हुए हैं। चाहे वो आलू से सोना बनाने की बात हो या फिर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ट्रक ड्राइवर के साथ सवारी करने को लेकर। कहीं न कहीं से कुछ ऐसे तार खिंच कर निकाल दिए जाते हैं और राहुल गांधी इसके लिए ट्रोल हो जाते हैं।
2024 लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी कांग्रेस ने कर ली है। INDIA महागठबंधन को लेकर भी लगभग सभी फैसले पर विचार हो चुका है। हालांकि उसमे अभी भी कुछ पेंच बने हुए हैं लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की कुछ दिनों में सब कुछ साफ़ हो जाएगा। इसी बीच राहुल गांधी के न्याय यात्रा के पहले इस तरह के वीडियो का ट्रोल होने उनके चुनावी तैयारी पर एक बट्टे की तरह लगता है।
ऐसे में राहुल गांधी को एक बेहतर छवि के रूप में कांग्रेस का नेता बनाकर पेश करने की कोशिश कहीं हर बार की तरह फेल ना हो जाये। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को ज़रूरत है अपनी छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने की। वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से स्मृति ईरानी की आवाज़ इस्तेमाल की गई है यह बीजेपी के लिए एक मौके की तरह है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को इसका खामियाज़ा गलत तरीके से भुगतना पड़ सकता है।