Site icon हिंदी पत्रकार

पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया, Final की उम्मीद बाकी : Asia Cup 2025

अबू धाबी में हुए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में पाकिस्तान ने 2 ओवर रहते ही 138 रनों का लख्श्य पूरा करते हुए ये मैच जीत लिया है। इसके साथ ही एशिया कप में अपनी दावेदारी बरकरार रखने की उम्मीद को पाकिस्तान ने ज़िंदा रखा हुआ है। भारत से मिली करारी और कंट्रोवर्सिअल हार के बाद पाकिस्तान की ये जीत पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक वरदान है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने गेंदबाज़ी का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 134 रनों का लक्ष्य रखा था।

श्रीलंका की उम्मीद ख़त्म

श्रीलंका ने सुपर – 4 में लगातार दो मैच हारकर अपने फाइनल में पहुँचने की उम्मीद पर पानी फेर लिया है। दूसरी तरफ श्रीलंका का अगला मैच भारत से है जो एक मज़बूत टीम है और ऐसी उम्मीद है की श्रीलंका शायद ये मैच भी अपने हाथ से खो दे। वहीं पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के साथ है और पाकिस्तान इस मैच में मज़बूत दावेदार साबित हो सकता है। मज़ा तो तब आएगा जब पाकिस्तान और भारत दोनों फाइनल में जाएं और उसके बाद उस मैच का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी हो सकती है।

तलत और नवाज़ ने संभाला पाकिस्तान को

134 रन के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत बेहतरीन रही लेकिन छठे ओवर से पाकिस्तान की बैटिंग पारी गड़बड़ाने लगी और विकेट गिरने लगे। उस वक़्त मैच का मोड़ कुछ ऐसा हो गया जैसा श्रीलंका ये मैच जीत गया हो। फरहान और फखर ज़मान जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाने लगी। इसी के बाद तलत और नवाज़ की पारी ने पाकिस्तान को सम्भाला। इनके बीच चली अच्छी साझेदारी ने पाकिस्तान को जीत की दहलीज़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

पाकिस्तानी की प्लेइंग XI: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

Exit mobile version