PM मोदी को कहा ‘इजराइल का चमचा’, मोदी के लक्षद्वीप भ्रमण के बाद डिलीट किया पोस्ट
मालदीव्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं। मालदीव्स में रह रहे भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर नए राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु ने लगातार बयानबाज़ी की है। मुइज़्ज़ु की सत्ता में वापसी के बाद से ही भारत और मालदीव्स के बीच के रिश्ते बिगड़ते चले जा रहे हैं। राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु का झुकाव चाइना की तरफ ज़्यादा है और यही कारण है की वह भारत से सम्बन्ध बेहतर करना नहीं चाहते। इसके अलावा चुनाव जीतने के साथ ही उन्होंने वहाँ रख-रखाव के लिए मौजूद भारतीय सैनिकों को वापस भेजने को लेकर भारत के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लक्षद्वीप क्यों गए मोदी
हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप से कई तस्वीरें प्रकाशित हुई। उनके विरोधियों ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वह लक्षद्वीप घूम रहे हैं। पीएम मोदी के ही एक बयान के अनुसार उन्होंने एक बार कहा था की वो ऐसे ही कोई काम नहीं करते हैं और लक्षद्वीप भी उनमे से एक है। लक्षद्वीप में जाना कोई छुट्टियां मनाने जैसा काम नहीं था बल्कि भारतीय पर्यटक जो मालदीव्स घूमने जाते हैं और बड़ी संख्या में जाते हैं, उन्हें एक विकल्प देना था। इसी मकसद के कारण वह मालदीव्स में जाकर भारतीयों को भारत दर्शन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
मालदीव्स की बुकिंग हुई कैंसिल
ऐसा दावा किया जा रहा है की पीएम मोदी की इस तस्वीर के बाद से मालदीव्स जा रहे बहुत सारे भारतीय पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करवा दी है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 2300 फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी है और लगभग 7500 होटल बुकिंग भी कैंसिल हो गयी है। मालदीव्स जैसा देश जो ज़्यादातर अपने पर्यटन से ही कमाता है, उसके लिए ये एक गहरे धक्के की तरह है।
ऐसे में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु की भारत के साथ दुश्मनी भारी पड़ सकती है। मौजूदा दौर इकॉनमी का है और अगर आपके पास पैसे ही नहीं है तो कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता। लक्षद्वीप को मालदीव्स से बदलना पीएम मोदी का एक सफल अभियान था जिसे उन्होंने बड़े ही शांत तरीके से जाहिर किया और लगभग-लगभग ये काम पूरा भी हो गया।
मालदीव्स की मंत्री ने पीएम मोदी को कहा था ‘जोकर’
मालदीव्स की मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। मरियम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी को ‘जोकर’ और ‘इजराइल का चमचा’ बताया था। हालांकि पीएम मोदी के लक्षद्वीप पर डाले गए पोस्ट को देखकर मरियम ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था। इससे ये साबित होता है की मालदीव्स को इससे नुकसान हुआ है और आने वाले समय में और नुकसान होने की संभावना है।
Maldives minister insults PM Modi with 'clown', 'puppet of Israel' barbs in a now-deleted post after he shares pictures from his Lakshadweep visithttps://t.co/vXYUnLrxuq
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 6, 2024
गैर मुस्लिमों से होता है भेदभाव
मालदीव्स में गैर मुस्लिमों के ऊपर आपत्तिजनक और अपमानसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल होता है। एक विदेशी मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ मालदीव्स में गैर मुस्लिमों का मज़ाक उड़ाया जाता है और उसे नीची नज़रों से देखा जाता है। जिसके बाद से मालदीव्स को लेकर अन्य देशों में भी गलत भावना पैदा होने लगी है।
मालदीव्स ने 2008 में अपने आप को एक इस्लामिक राष्ट्र घोषित किया था। उसके बाद से मालदीव्स का एक ऐसा इतिहास रहा है की उसने अपने पर्यटकों को ही अवमानना के लिए दोषी ठहराया है। जिस देश की इकॉनमी का बड़ा हिस्सा पर्यटकों पर टिका हो और वह देश पर्यटकों को ही परेशान करे तो फिर कौन उस देश में घूमने जाएगा। इस प्रकार की बातें सोशल मीडिया में की जा रही हैं।
मालदीव्स का सरकारी वेबसाइट हुआ ‘ठप्प’
मोदी को गाली देने से लेकर मोदी के लक्षद्वीप तक जाने को लेकर सोशल मीडिया में घमासान छिड़ गया। इसके बाद कई बुकिंग्स भी कैंसिल की गयी। कुछ ही समय बाद ऐसी जानकारी आई की मालदीव्स सरकार की विदेश और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट ठप्प हो गयी है। इसकी खबर मिलने के बाद मालदीव्स ने अनजान लोगों को इसके खिलाफ बताया है। मालदीव्स सरकार अभी तक ढूंढ नहीं पाई है की इसके पीछे किसका हाथ है?