Site icon हिंदी पत्रकार

अभिषेक शर्मा नहीं तिलक वर्मा और रिंकू सिंह बने Final के धुरंधर

कभी-कभी 1 महत्वपूर्ण रन लेकर भी मैच का रुख बदल दिया जाता है। कुछ ऐसा ही खेल दिखाया बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने। एक ओर जहां सबकी निगाहें अभिषेक शर्मा पर टिकी हुई थी, दूसरी ओर तिलक वर्मा ने मुकाबले को अपने कंधे पर उठा लिया और 53 गेंदों पर 69 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज़ तक ले गए। यहां रिंकू सिंह का नाम इसलिए भी अमर हो गया क्योंकि जब बचे 4 गेंदों में 1 रन की ज़रूरत थी और दबाव दोनों टीम पर बराबर लग रहा था उस घडी में रिंकू सिंह ने एक बाउंड्री लगाकर सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल अपने नाम कर लिया।

शिवम दुबे ने भी संभाली भारत की पारी

जब भारत के ओपनर बैट्समैन एक-एक कर गिरने लगे तब उस जगह शिवम दुबे ने 22 बॉल पर 33 रन बनाकर टीम की पारी को संभाला। ये उस वक़्त की पारी थी जब भारत बहुत दबाव में , जहां मात्र 20 रनो पर भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। ऐसी स्थिति में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ के लिए भी संभालना मुश्किल होता है और उस स्थिति में शिवम दुबे ने एक अच्छी पारी खेली। दुर्भाग्य से मैच के आखरी ओवर में फहीम अशरफ की गेंदबाज़ी पर इन्होने लम्बे शॉट्स लगाने की कोशिश की और आउट हो गए जिसके बाद रिंकू सिंह आये।

भारत ने पाकिस्तानियों के हाथ से नहीं स्वीकारी ट्रॉफी

भारत के जीत के बाद जब कप लेकर सेलिब्रेट करने की बारी आई तब कप देने आये पाकिस्तानी इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नक़वी जो एशियाई क्रिकेट कौंसिल के चेयरमैन भी हैं। उनके आने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने जो उन्हें इग्नोर किया है वह अपने आप में एक अलग नज़ारा था। एक ओर वह कप लेकर खड़े थे दुरी ओर सारे खिलाड़ी मैदान में बैठे या लेटे हुए उन्हें इग्नोर कर रहे थे और उसका सबसे बड़ा कारण था की एक पाकिस्तानी के हाथों से कप लेना। इस तरह की हरकत पर पूरा भारतीय मीडिया और प्रशंसक खुश हुए और भारतीय खिलाडियों की तारीफ़ की। ऐसे में पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बनाया गया और तरह-तरह के मीम शेयर किये जाने लगे।

कुलदीप बने सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी और अभिषेक ने बनाया सबसे ज़्यादा रन

इस पूरी सीरीज में सबसे ज़्यादा 17 विकेट लेकर कुलदीप यादव बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ वहीं अभिषेक शर्मा ने सबसे ज़्यादा रन लेकर सीरीज का समापन किया। दूसरी तरफ कल के फाइनल मैच में अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रबर्ती ने भी बड़े ही अहम् विकेट निकाले और पाकिस्तान को 150 बनाने से रोक लिया। कुल मिलाकर भारत की ओर से एक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसके अपेक्षा भारतीय क्रिकेट फैंस ने की थी।

Exit mobile version