Site icon हिंदी पत्रकार

कौन है प्रनीत मोरे – बिग बॉस 19

इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रनीत मोरे की खूब चर्चा हो रही है। प्रनीत मोरे बिग बॉस सीजन 19 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर गए हैं और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उनको लेकर सपोर्ट कैंपेन चलाये जा रहे हैं। लोगों का ऐसा मानना है की बिग बॉस सीजन 19 में प्रनीत मोरे ही सबकी पसंद हैं और घर के अंदर उन्होंने सबकी अच्छे से क्लास ली हुई है। इसके अलावा प्रनीत मोरे के समर्थन में इंस्टाग्राम पर भी खूब कैंपेन चलाये जा रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के घर के अंदर जिस तरह का माहौल था उसको लेकर अमाल मालिक और प्रनीत मोरे में खूब बहस होता है जिसके बाद प्रनीत मोरे जैसा जवाब देते हैं वह सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंडिंग है।

कौन है प्रनीत मोरे?

प्रनीत मोरे एक मराठी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने बिग बॉस में आने से पहले एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की आज के समय में जोक करना एक विवादास्पद टिप्पणी की तरह है लेकिन लोगों को खुले विचार वाला होना चाहिए। जोक करने का मकसद विवाद पैदा करना नहीं है बल्कि लोगों को हंसाना और लोगों तक पहुंचना है। वह बिग बॉस में भी इसी तरह जोक करेंगे लेकिन अगर कोई उन्हें इस मामले में सीरियस लेता है तो ये उनके ऊपर है। वो वही कहेंगे जो उन्हें सही लगता है और जो उनके दिमाग में है।

प्रनीत मोरे एक कॉमेडियन होने के नाते जोक करते हैं और अपने इसी अंदाज़ के कारण और हाजिरजवाबी के कारण उन्हें दर्शक काफी प्यार कर रहे हैं। हालिया एक एपिसोड में उनकी बहस सिंगर अमाल मलिक से हो जाती है जिसमे अमाल मलिक प्रनीत को कहते हैं की तू बाप है मेरा? इस पर प्रनीत कहते हैं की हाँ हूँ। उसी पर अमाल मलिक जवाब देते हैं की जा बैठ जा चुपचाप। प्रनीत जवाब देते हैं की बाप से ऐसे बात करेगा? इस तरह का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग प्रनीत के जवाब की प्रशंसा करते दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा समय में ये कहा जा सकता है की बिग बॉस सीजन 19 के सबसे पसंदीदा किरदार प्रनीत मोरे हो सकते है।

Exit mobile version