बीते भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया और अभिषेक शर्मा नाम का तूफ़ान जिसे पाकिस्तान नहीं संभाल पाया। ठीक उसी तरह से आज के मैच में जो बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जा रहा है, अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 72 रन बनाये। मात्र 37 गेंदों में 6 बाउंड्री और 5 छक्कों की मदद से अभिषेक शर्मा ने ये पारी खेली। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही थी की वह इस मैच में शतक ज़रूर मरेंगे लेकिन बदकिस्मती से वह रन आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने भी, 38 और 29 रन की ठीक-ठाक पारी खेली और भारत को 20 ओवर में एक निर्णायक स्कोर पर लाकर खड़ा किया। हालांकि 20 ओवर के फॉर्मेट में रन थोड़े और बढ़ सकते थे लेकिन बांग्लादेश की गेंदबाज़ी और फील्डिंग ने ऐसा होने से रोक दिया। इस मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 11 गेंद खेल कर बस 5 रन बनाये जबकि अन्य बैट्समैन कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए।
मैच के पहले हुए टॉस में बांग्लादेश ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी खेल ली है और अब बांग्लादेश की बारी है। देखना है की अभिषेक शर्मा ने जिस तरह भारत को मज़बूती देते हुए एक निर्णायक स्कोर खड़ा करने में मदद की है, क्या उसी तरह गेंदबाज़ी में भी कोई सितारा उभरेगा या नहीं? दुसरा इनिंग अभी शुरू होने ही वाला है और बांग्लादेश ये पूरी कोशिश करेगा की ये मैच जीते, क्योंकि इस मैच से ही यह तय हो पाएगा की बांग्लादेश एशिया कप में टिक पाएगा या नहीं।
