सोशल मीडिया के इस ज़माने में लगभग सभी प्लेटफार्म पर अनेकों तरह के प्रतिभाशाली लोगों से मुलाक़ात होती है। कोई संगीत में महारत हासिल कर चूका है तो कोई नृत्य में, कोई अभिनय में तो कोई स्टंट में। ऐसे ही एक फुटबॉल प्रेमी मुहम्मद रिज़वान ने एक रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमे वह एक झील किनारे फुटबॉल किक करते हुए देखे जा रहे हैं। इसमें उनके द्वारा किक की गयी फुटबॉल बड़े ही अनूठे अंदाज़ से पहाड़ी से टकराती है और वापस झील के द्वारा नदि में आ जाती है।
अब तक इस रील को लगभग 604 मिलियन लोगों ने देखा है। उसके अलावा इनकी इस रील पर लगभग 12 मिलियन लाइक्स आये हैं जो अपने आप में इंस्टाग्राम की दुनिया का सबसे बड़ा रील है। जानकारी के मुताबिक़ इनका रील एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरह है क्योंकि इनके रील पर व्यू और लाइक्स और सेलिब्रिटी के मुकाबले कहीं ज़्यादा है। इसी रील ने इनकी किस्मत बदल दी और अब ऐसा कहा जा रहा है की यह अर्जेंटीना की तरफ से फुटबॉल भी खेलेंगे।
इस रील के बाद से मुहम्मद रिज़वान को देश-विदेश में जो प्रसिद्धि और शोहरत हासित हुई है वह सच में किसी सपने से कम नहीं है। दुनिया भर में कितने ही ऐसे लोग हैं जो अपना सारा वक़्त कंटेंट बनाने और उसकी रीच बढ़ाने में लगे रहते हैं लेकिन कब कहाँ और कैसे आपकी रील आपको शोहरत की बुलंदी तक ले जाएगी ये बस एक सपना सा लगता है जो मुहम्मद रिज़वान के साथ सच होता हुआ दिखाई दे रहा है। मुहम्मद रिज़वान सऊदी अरब में रहते हैं और खुद को एक फ्रीस्टाइल फुटबॉलर बताते हैं।
मूल रूप से वह भारत के केरल राज्य से हैं और इस समय वह पूरी दुनिया की सैर पर निकले हैं। वह बताते हैं की अपने फ्रीस्टाइल फुटबॉल को लेकर उन्होंने खूब मेहनत करी है और वह लम्बे समय से इसके ऊपर काम कर रहे हैं। लेकिन किस्मत कब कहाँ साथ दे जाए वह एक निश्चित समय ही आपको बता सकता है। उनके रील के कारण उन्हें दुनिया भर से लोग फॉलो कर रहे हैं और अब तक उनके लगभग 3 मिलियन फॉलोवर हैं। उनके इस रील की कहानी से ये कहा जा सकता है की मेहनत तो ज़रूरी है ही लेकिन किस्मत भी उतनी ही ज़रूरी है आपके सपनो को सच करने के लिए।
मोहम्मद रिज़वान अब एक स्टार इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं और भारत में तो उनकी ख्याति अपने चरम पर है। अब तक उनको कई सोशल मीडिया कंपनी ने बुलाकर उन्हें सम्मानित किया है। उसके अलावा वह एक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डर भी बन चुके हैं। अपने सपनो की उड़ान किस हद तक आपको ले जा सकती है, उनकी कहानी देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है। उम्मीद है, मेहनती और अच्छे कंटेंट बनाने वाले कलाकारों को उनसे प्रेरणा मिलेगी।
