मांझी का विवादित बयान तेजस्वी यादव को बताया “नालायक”

बिहार के चुनाव की घडी जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनितिक माहौल गर्माया जा रहा है। उसी बीच आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें नालायक बता दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को “बिहार का नायक” बताकर एक फोटो शेयर किया गया। उसी फोटो को पोस्ट करते हुए जीतन राम मांझी ने लिखा “नालायक को नायक बताना नायक शब्द का अपमान है” । इसी फोटो के बाद कोई उनका समर्थन करता दिखाई दे रहा है तो कोई उनका विरोध कर रहा है।

गौरतलब है की बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तेजस्वी यादव के विरोधी अक्सर उन्हें जंगलराज का मसीहा, नौवीं फैल और नायलाक कहकर सम्बोधित करते आये हैं। जबकि तेजस्वी यादव का साफ़ कहना है की वह किसी को जवाब देने की बजाये जनता को अपने विश्वास में लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं। यही कारण है की उन्होंने किसी भी गलत बयानी पर उन्होंने सीधे मुंह से जवाब नहीं दिया। इसके अलावा वह लगातार बिहार की जनता को रिझाने में लगे हुए हैं ताकि इस बार उनकी सरकार बन सके। ऐसे में जीतनराम मांझी का ये बयान बिहार की जनता किस तरह लेती हैं यह चुनाव परिणाम ही तय कर सकता है।

इस बार बिहार में 2 चरणों में चुनाव संपन्न किया जाएगा। जिसमे पहला चरण 6 नवम्बर को निर्धारित किया गया है वहीं दुसरा चरण 11 नवम्बर को तय हुआ है। पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। आगामी 14 नवम्बर को बिहार के अंदर चुनावी परिणाम शाम तक घोषित हो जाएंगे और यह पता चल जाएगा की इस बार मुख्यमंत्री कोई नया होगा या फिर वही मुख्यमंत्री एक बार फिर से शपथ लेंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में कई स्टार प्रत्याशी चुनवी मैदान में है जिनकी साख दावं पर लगी है, ऐसे में यह चुनाव जीतना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अब देखना है की बड़े और नामी प्रत्याशी अपनी साख बचा पाते हैं या चुनावी आंधी उन्हें उड़ा कर ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *