पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमे मशहूर गीतकार जावेद अख्तर एक बयान देते नज़र आ रहे हैं जिसमे वह हिन्दुओं से कहते दिखाई दे रहे हैं की मुसलमानों की तरह मत बनो। दरअसल ये इंटरव्यू पुराना दिखाई पड़ता है जिसमे वह इस प्रकार का बयान देते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके आलोचक उनकी बुराइयां करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जावेद अख्तर मौजूदा धार्मिक वैमनस्यता के हालातों और उनके प्रति असहिष्णुता को लेकर अपनी पुरानी फिल्म शोले का किसा सुनाते हुए ऐसा कहते दिखाई देते हैं।
जावेद अख्तर कहते है की शोले फिल्म में एक सीन है जहां धर्मेंद्र एक शिवजी की मूर्ति के पीछे छिप जाते हैं और हेमा मालिनी से शिवजी बनकर बात करते हैं। उस सीन में हेमा मालिनी को ऐसा लगता है जैसे स्वयं शिवजी उनसे बात कर रहे हैं। इसी सीन का हवाला देते हुए वह कहते हैं की क्या आज के समय में इस तरह का सीन करना संभव है? नहीं, और वह स्वयं इस सीन को नहीं लिखने की बात कर रहे हैं। उसके बाद वह कहते हैं की क्या उस वक़्त 1975 में हिन्दू नहीं हुआ करते थे? और अगर थे तो क्या वो धार्मिक नहीं थे? उसके बाद वह राजू हिरानी का नाम लेते हुए कहते हैं की वह पूना किसी ऐसे ही प्रोग्राम में गए थे जहां पर हज़ारों की भीड़ थी और उन्होंने ये बात कही की मुस्लिमों की तरह मत बनो। बल्कि मुसलमानो को अपनी तरह बना लो। क्योंकि आज के समय में हिन्दू भी मुस्लिमों की तरह बनते जा रहे हैं। जावेद साहब ने आगे कहा की इस देश की ताकत क्या है? ऐसा क्या है जो हमें सबसे अलग बनाता है? हमारे पास लोकतंत्र क्यों है? ऐसा लोकतंत्र जो आपके मेडिटेरेनियन समुद्र की सीमा तक देखने को नहीं मिलेगा।
इस बयान को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चलाया जा रहा है। जिसके बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई उन्हें अच्छा कह रहा है तो कोई उन्हें बुरा कह रहा है। जबकि उनकी बातें आज के सन्दर्भ में पनप रहे धार्मिक वैमनस्यता को लेकर जन्मी है। ऐसे में उनकी बातों का अलग-अलग मतलब निकालना बहुत ही स्वाभाविक है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर टैग कर एक व्यक्ति लिखते हैं की वेस्ट बंगाल उर्दू अकादमी ने अच्छा किया की इन बेशर्म इंसान का निमन्त्र वापस ले लिया। अब उनके बयान अन्य लोगों पर किस तरह से अपनी छाप छोड़ेंगे यह तो वीडियो देखने और उसे समझने वाले की समझ से ही विकसित हो सकता है।
