Bis Boss 19 मे Elvish Yadav का जलवा

एलवीश यादव जो एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर सक्रीय हैं और उनकी लोकप्रियता दिल्ली-एनसीआर के अलावा देशभर मे है, वह बिस बॉस 19 मे एक गेस्ट के तौर पर आये हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही है। वीकेंड का वॉर के दौरान उनके गेस्ट बनने के दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया। जिसमे उन्होंने कहा की आपके अनुसार ऐसा कौन सा “जहर” है जिसे आप निकालना चाहेंगे। उसके अलावा उन्होंने आवेज़ दरबार को लेकर भी एक बयान दिया जिसके बाद उनकी चर्चा खूब हो रही है। वैसे तो ख़बरों मे यह आ रहा था की वह बिग बॉस 19 मे एक वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे लेकिन उनके गेस्ट के तौर पर आना लोगों के लिए एक अलग ही चर्चा का माहौल बनाया हुआ है।

गौरतलब है की एलवीश यादव की फैन फॉलोविंग बहुत ज़्यादा है और वह बिग बॉस विजेता भी रहे हैं। देशभर मे उनके चाहने वाले हैं और यही कारण है की उनकी पॉपुलैरिटी से बिग बॉस के अंदर लोग हैरान है। इस बार का बिग बॉस 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था जिसका थीम था “अब होगी घरवालों की सरकार”। एलवीश को लेकर सोशल मीडिया पर ये टॉपिक ट्रेंडिंग है और लोग जमकर एलवीश यादव का समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया के ज़माने मे एलवीश यादव एक बड़े इन्फ्लुएंसर के रूप मे उभरे हैं और उनके साथ कई कलाकार काम करना चाहते हैं। जिसकी जानकारी हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती रहती है।

एलवीश यादव जब बिग बॉस विजेता बने थे तब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर न्योता दिया था और खुले मंच पर उनका समर्थन भी किया था। उस दौरान हरियाणा मे चुनाव का माहौल था जिसके बाद बीजेपी की सरकार दुबारा बनी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की इस तरह की पॉपुलैरिटी बिरले ही देखने मिलती है। आज के वर्त्तमान समय मे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक बड़ा प्रभाव दिखा रहे हैं जिसमे बड़े-बड़े कलाकार भी फीके दिखाई पड़ रहे हैं। अगर आपको याद हो, जब पवन सिंह बतौर मेहमान “राइज एंड फॉल” के इस सीजन मे आये थे तब बिग बॉस की चमक फीकी पड़ गयी थी। जिसके बाद बिस बॉस के मेकर चिंता करने लगे थे। शायद यही कारण है की बिग बॉस मे एलवीश यादव जैसे इन्फ्लुएंसर को बुलाया गया है ताकि एक क्षेत्र की पूरी जनता एक साथ उस प्लेटफार्म पर आ जाएं और टीआरपी का गेम यूँ ही चलता रहे। अब देखना है की बिस बॉस के इस सीजन मे कौन सा मेहमान जीत पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *