भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच जो दुबई में आयोजित किया गया था, भारत जीत चुका है। बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 168 रन बनाये। अभिषेक शर्मा ने धुआंधार प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 37 गेंदों में 72 रन जड़ दिए। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ख़ासा कमाल नहीं दिखाया लेकिन हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की पारी ने भारत को एक बेहतर स्थित में रखने के लायक बनाया।
दूसरी पारी में बांग्लादेश जब बैटिंग करने आई तो सैफ हसन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 69 रन बनाये और क्रीज़ पर टीके रहे लेकिन उनके साथ आये बाकी बैट्समैन ज़्यादा देर तक इंडियन बॉलर को झेल नहीं सके और ताश के पत्ते की तरह बिखर गए। आलम ऐसा हुआ की 20 ओवर होने के 3 गेंद पहले ही पूरी टीम आल आउट हो गयी और भारत यह मैच 41 रनो से जीत गया।
जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, वरुण चक्रबर्ती ने भी 2 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने बेहतरीन बोलिंग करते हुए 3 विकेट झटके और रन को भी नियंत्रण में रखा। इसके अलावा 1 विकेट अक्षर पटेल और तितल वर्मा ने भी लिए। एशिया कप के इस यादगार मैच में भारत की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रबर्ती ने इस मैच को ज़िंदा रखा और भारत के हक़ में ये मैच मोड़ दिया। इस मैच की जीत के बाद भारत का फाइनल में जाना लगभग तय है। अब देखना है की भारत के अलावा और कौन दावेदार है जो फाइनल में जाएगा और एशिया कप के मुकाबले को जीतने की क्षमता रखेगा।
