Karur Stampede में हज़ारों घायल और 20 से ज़्यादा मौतें

करूर (तमिलनाडु) में एक्टर और नेता विजय के रोड शो के दौरान हुई भगदड़ में हज़ारों घायल हो चुके हैं और अब तक की मिली जानकारी के अनुसार 20 लोगों की दुखद मृत्यु भी हो चुकी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में एक्टर विजय के प्रति भारी रोष दिखाई दे रहा है। दरअसल ये रोड शो एक्टर से नेता बने विजय के आगामी विधानसभा चुनाव के रोड शो के तौर पे था जिसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थी और जैसे ही ये रोड शो शुरू हुआ भीड़ बढ़ती गई। भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस भी इन्हे संभाल नहीं पाई और इस तरह की घटना हो गई।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया X पर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा है की करूर में हुए राजनैतिक
रैली में जितने लोगों की जाने गई हैं वह दुखद है और इस दुःख कोई घडी में वह उनके परिवार के साथ हैं। इसके अलावा स्टालिन ने भी X पर पोस्ट किया और लिखा है की करूर से आ रही खबर चिंताजनक है।

इस घटना के दौरान ऐसी जानकारी मिल रही थी की लगभग 30 हज़ार लोग एक साथ उस रैली में थे और इसी कारण भीड़ बैलेंस नहीं हो पाई और इस तरह की दुर्घटना हो गई। हालांकि जब पार्टी वर्कर ने विजय को इसकी सुचना दी तब विजय ने अपनी स्पीच रोकते हुए लोगों को पानी की बोतल देने को कहने लगे। गौरतलब है की इसी तरह की घटना अभी हालिया कुम्भ में भी हुई थी जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी विरोधियों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी।

इसी तरह की घटना बीत साल दिसंबर में हुई थी जब वह हैदराबाद के सिनेमा हॉल के बाहर पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे और उस दौरान भी भीड़ बहुत बढ़ गयी थी और कुछ लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उन पर मुकद्दमा चलाया गया और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई लेकिन उनकी गिरफ्तारी ने ऐसे लोगों को एक सबक दी थी ताकि इस तरह की घटना होने से बचे।

परेशानी वाली बात ये है की हमारे देश में ऐसे स्टार्स और स्टार नेता को लेकर बड़ा क्रेज होता है और हमारे यहां आबादी की भी कमी नहीं है। यही कारण है की एक साथ अगर आदमी कहीं हज़ारों की संख्या में भी जमा हो जाए तो दुर्घटना होने की प्रबल संभावना होती है। ऐसे में ज़रूरत है लोगों को समझने की ताकि आगे से इस तरह की घटना ना हो सके। अब देखना है की एक्टर और नेता विजय पर किस तरह का आरोप लगता है और क्या उनकी इस लापरवाही से उनकी गिरफ़्तारी होती है या नेता होने के कारण उनको परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। गौर करने वाली बात ये है की इस घटना में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिनमे बच्चे भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *