खेसारी लाल यादव गलत पार्टी में हैं?

राजद के द्वारा दिए गए टिकट को लेकर मनोज तिवारी जी का मानना है की उन्हें भविष्य में अंदाज़ा होगा की वह गलत पार्टी में हैं। इसी बात को सोशल मीडिया में खूब प्रचारित किया जा रहा है। जिसके जवाब में खेसारी लाल यादव ने भी अपनी बात रखी है।

बिहार में चुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। लेकिन इस बार खेसारी लाल यादव जो की भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार माने जाते हैं, उनकी चर्चा खूब हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया है। उनके नामांकन के समय भी जिस तरह की भीड़ छपरा में थी उसको देखकर ऐसा माना जा सकता है की छपरा में खेसारी लाल यादव शायद बाज़ी मार सकते हैं। लेकिन बात यहां खेसारी यादव के नामांकन और चुनाव की नहीं है। दरअसल भोजपुरी फ़िल्मी जगत में खेसारी के अलावा और भी नाम हैं जो मुख्यतः बिहार या उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से आते हैं, जैसे मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन। और सभी भोजपुरी कलाकार आज किसी न किसी पार्टी से या तो कार्यकर्ता या फिर सांसद जैसे पद से जुड़े हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव जैसे अभिनेता की भी यही अभिलाषा है की वह एक विधायक या सांसद बनकर जनसेवा में अपना जीवन दें।

इसी को लेकर मनोज तिवारी, जो बीजेपी के बड़े नेता हैं और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्यभार संभाल चुके हैं, उन्होंने खेसारी लाल यादव के चुनावी नामांकन को लेकर उनको शुभकामनाएं दी हैं। दोनों बहुत ही अच्छे परिचित हैं और एक-दूसरे को भाई के समान प्यार करते हैं। लेकिन राजद के द्वारा दिए गए टिकट को लेकर मनोज तिवारी जी का मानना है की उन्हें भविष्य में अंदाज़ा होगा की वह गलत पार्टी में हैं। इसी बात को सोशल मीडिया में खूब प्रचारित किया जा रहा है। जिसके जवाब में खेसारी लाल यादव ने भी अपनी बात रखी है।

खेसारी लाल यादव से जब एक मीडियाकर्मी ने पूछा की आपके साथ काम करने वाले सारे अभिनेता बीजेपी से जुड़े हैं ऐसे में आपका झुकाव राजद की तरफ क्यों है? तब खेसारी ने जवाब देते हुए कहा की वह भीड़ का हिस्सा नहीं बनाना चाहते। वो जहां से भी चलेंगे भीड़ वहीं से शुरू होगी। इस जवाब की वीडियो सोशल मीडिया पर उनके सहयोगी खूब प्रचारित कर रहे हैं और वहीं मनोज तिवारी को टारगेट कर रहे हैं। दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के विरोध में लोग उनकी फिल्मों के पुराने वीडियो जिसमे वह साड़ी पहन कर नाचते दिखाई दे रहे हैं, उसे पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल करने की चेष्टा कर रहे हैं। ऐसे में ये समर्थन और विरोध किसके हक़ में जाएगा और कौन सत्ता के शीर्ष पर पहुंचेगा ये आगामी 14 नवम्बर को चुनाव परिणाम आने के बाद साबित हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *