पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उन्होंने पाकिस्तान को जन्मभूमि तो भारत को मातृभूमि बताया। दरअसल उन्होंने उन लोगों को जवाब देने के लिए ये पोस्ट लिखा है जो लोग उन्हें भारत की नागरिकता लेने के लिए फ़र्ज़ी पोस्ट करने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो लगातार उन्हें घेरते रहते हैं और भारत के मामले से दूर रहने की हिदायत देते रहते हैं।
क्या कहा दानिश कनेरिया ने?
दानिश कनेरिया ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, “मैंने बहुत सारे लोगों के मुंह से ये सूना है की मैं पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं बोलता और भारत के आतंरिक मामलों में बोलता रहता हूँ। लोगो ने यहां तक आरोप लगाए की मुझे भारत की नागरिकता चाहिए और इसी लिए में ये सब कर रहा हूँ। मुझे लगता है की इस मामले पर मेरा पक्ष रखना ज़रूरी है। पाकिस्तान और पाकिस्तानी लोगों से मुझे बहुत बहुत प्यार मिला है। लेकिन उसके साथ ही साथ मुझे पाकिस्तानी अथॉरिटी और पीसीबी से भेदभाव का भी सामना करना पड़ा है। इसके अलावा मेरे धर्म परिवर्तन को लेकर भी जबरन प्रयास किये जा चुके हैं।
भारत और इसकी नागरिकता को लेकर अगर मैं कहूं तो स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान मेरी जन्मभूमि है लेकिन भारत मेरे पुरखों की धरती है और वह मेरी मातृभूमि है। मेरे लिए भारत एक मंदिर की तरह है। वर्त्तमान में मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है की मैं भारत की नागरिकता के लिए प्रयास करूँ। अगर कभी भविष्य में मुझे चुनना भी पडेगा तो उसके लिए CAA पहले से भारत में है जिसके ज़रिये मेरे जैसे लोग वहाँ जा सकते हैं। इसलिए जो ये कहते हैं की मैं ये सब बस भारत की नागरिकता के लिए कर रहा हूँ तो वो गलत है। मैं अपने धर्म के लिए हमेशा से खड़ा रहूँगा और राष्ट्र-विरोधी जैसे फ़र्ज़ी सेक्युलर लोगों को एक्सपोज़ करता रहूँगा। ऐसे लोग हमारे समाज और हमारे लोगों को अलग करने का प्रयास करते रहते हैं।
जिनको मेरी सुरक्षा की चिंता है, उनके लिए यही कहना है की मैं प्रभु श्री राम की कृपा से सुरक्षित हूँ। उसके साथ मैं अपने परिवार के साथ खुश भी हूँ। आगे की ज़िन्दगी भगवान् राम के हाथ में है। जय श्री राम। “
यह पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आज सुबह शेयर किया है। गौरतलब है की दानिश कनेरिया लगातार हिन्दू धर्म और हिन्दू समाज को एकजुट करने की बात कहते आये हैं और यही कारण है की भारत में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी हुई है। उनके प्रशंसक पाकिस्तान में तो हैं ही लेकिन उनके चाहने वाले सबसे ज़्यादा हिन्दुतान में हैं जो उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं और उन्हें भारत आने का न्योता भी देते हैं।
