Realme 12 Pro भारत में हुआ Launch, जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
मोबाइल खरीदने वालों के लिए रियल मी कंपनी ने अपना नया Realme 12 Pro मोबाइल भारत में लांच करने का ऐलान किया है। जिसकी शुरूआती कीमत उन्होंने 25,999 रुपये रखी है। हालांकि इस कीमत के अलावा इस मोबाइल में और भी बहुत कुछ ख़ास है जिसे उसके फीचर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही इस सीरीज में रियल मी ने दो फ़ोन लांच किया है। Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus के नाम से इन दोनों फ़ोन को उन्होंने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए उतारा है।
Realme 12 Pro फीचर्स
इस फ़ोन के अंदर आपको 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज क्षमता मिल रही है। इसकी चिपसेट की बात करें तो यह Snapdragon 6 Gen 1 SoC से Powered है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-inch FHD+ curved OLED आपको मिलेगा। वहीं इसकी कैमरा क्वालिटी भी बहुत हद तक आपको बेहतर मिलती है जिसमे बैक कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलेगा और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है। इसकी बैटरी आपको 5000mAH की मिलेगी जो अन्य साधारण फ़ोन के मुकाबले काफी बेहतर है। इसके साथ ही रियल मी आपको फास्ट चार्जिंग सर्विस के साथ 67W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
अगर इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो 30 हज़ार के अंदर की रेंज में जिस प्रकार का कैमरा आपको मिल रहा है वह बहुत हद तक औरों से बेहतर है। इसके अलावा इस फ़ोन का वज़न काफी हल्का है जिसे हाथ में लेकर आपको और अच्छा फील मिल सकता है। Vegan leather finish बैक पैनल के साथ यह फ़ोन लग्जरियस डिज़ाइन देता है।
पहली बार किसी भारतीय फ़ोन में आपको Snapdragon 6 Gen 1 5G chipset अनुभव करने को नहीं मिलेगा मगर इस फ़ोन में आप इस तकनीक का फायदा उठा सकते हैं। जिसमे आपको बेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। हालांकि फ़ोन मार्किट में 6 फ़रवरी को उपलब्ध होगा तो इसकी रिव्यु जानकार और अच्छी जानकारी आपको मिल सकती है।
क्या है ऑफर?
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फ़ोन बाजार में 6 फ़रवरी से मिलेगा। और उसी दिन दोपहर को इसकी पहली सेल लगेगी जिसमे आप रियल मी स्टोर या फ्लिपकार्ट जैसे मार्किट आउटलेट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ICICI बैंक के ग्राहकों को इसकी खरीद पर 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
Realme 12 Pro Plus vs OnePlus 12R में कौन है बेहतर ?
रियल मी ने अपने नए फ़ोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus फ़ोन जनवरी में लांच करने का ऐलान किया है और इसके साथ ही OnePlus ने भी OnePlus 12R फ़ोन जनवरी में लांच किया था। अब इन दोनों फ़ोन की बात करें तो यह दोनों फ़ोन लगभग एक ही पैमाने पर कड़ी होती है लेकिन इनके फीचर्स के कुछ अंतर इन्हे एक दूसरे से अलग बनाते हैं।
रियल मी ने अपने फ़ोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं OnePlus 12R में कंपनी ने 6.78 इंच की LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले अपने फ़ोन में दी है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz बताया जा रहा है। इसके कैमरे की बात करें तो 64MP के पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है, जबकि दूसरा कैमरा 50MP और तीसरा कैमरा 8MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वहीं OnePlus 12R में 50MP Sony IMX890 कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
रियल मी के मुकाबले वन प्लस मोबाइल में बैटरी 5000 के बदले 5500 की है जो वन प्लस को रियल मी के थोड़ा आगे दिखाती है। कीमत की बात करें तो इन दोनों के बीच ज़्यादा अंतर दिखाई नहीं देता है। रियल मी की अधिकतम कीमत 33,999 रुपये है वहीं वन प्लस की अधकतम कीमत 45,999 रुपये है।