Hitman की कप्तानी जाने पर फूटा फैंस का गुस्सा, शुभमन गिल नये कप्तान

रोहित शर्मा जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई दी और बेहतर परिणाम दिए। जिन्होंने ODI वर्ल्ड कप के मुकाबले में फाइनल मैच तक पहुंचाया और उसके बाद टी20 विश्वकप में खिताब तक जिताया। कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनका नाम भी सफलतम कप्तानों में शामिल हो चुका है। आने वाले समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे मैच की सीरीज होने वाली है जिसको लेकर ऐसी उम्मीद थी की रोहित शर्मा की कप्तानी में ये मैच होगी लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित कर दिया जाता है और इसी बात की चर्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। गौरतलब है की अभी हालिया भारत की टीम ने एशिया कप का खिताब जीता था और ये मुकाबला टी 20 का था जिसके कप्तान सूर्य कुमार यादव थे।

अजित अगरकर पर बरसे क्रिकेट प्रेमी

अभी हालिया BCCI के प्रेसिडेंट का नया चुनाव हुआ था लेकिन सिलेक्टर के तौर पर चेयरपर्सन रहे अजीत अगरकर का बदलाव नहीं किया गया। दूसरी तरफ अजीत अगरकर ने ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तानी दे दी। जिसके बाद से अजीत अगरकर पर लोग जमकर बरस पड़े और सोशल मीडिया पर अजीत अगरकर को ट्रोल किया जाने लगा। कारण यही है की अजीत अगरकर इंडियन क्रिकेट टीम के सिलेक्टर ग्रुप के चेयरमैन हैं और यह फैसला उन्ही की ओर से आया होगा जिसके कारण अजीत अगरकर को निशाना बनाया जा रहा है।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा की तारीफों के पुल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे हैं और उनको कप्तानी पद से हटाने के बाद उनके लिए अफ़सोस जताते दिख रहे हैं। यही कारण है की रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग और हॉट टॉपिक बने हुए हैं। ऐसे ही एक फैन ने रोहित शर्मा के लिए लिखा की वह 2027 में होने वाले वन डे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को टीम के कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं लेकिन BCCI ने शुभमन गिल को नए कप्तान के तौर पर चुन लिया जिसका उन्हें दुःख है।

सफलतम कप्तानों में से एक हैं रोहित शर्मा

कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसा कप्तान मिला था जिसने उम्मीदें कायम तो रखी और उस पर खड़े भी उतरे। गौरतलब है की रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने वन डे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल की दहलीज़ तक गए थे। उसके अलावा अगले साल 2024 में टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर निराशा को आशा में बदला था। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था। एशिया कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए रोहित शर्मा ने भारत को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया था। ऐसे में वन डे इंटरनेशनल में उनकी कप्तानी हटाना थोड़ा संदेहास्पद लगता है। गौरतलब है की 2024 में टी 20 विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप से संन्यास ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *