कुछ दिनों पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अंदर से सभी आवारा कुत्तों को हटा कर एक शेल्टर में रखने का आदेश दिया था तो यह खबर कुछ लोगों के लिए अच्छी वहीं कुछ लोगों के लिए निराशाजनक और दुखदाई बन गयी। जिसके बाद खूब हो हल्ला और हंगामा हुआ। ऐसे करते-करते बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ही बदल दिया और निर्देश दिया की आवारा कुत्तों को स्टरलाइज़ कर के वापस उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाए। जिसके बाद कथित “डॉग लवर्स” का विरोध बंद हुआ। लेकिन आज की जो खबर है वह बहुत ही शर्मनाक है और वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की फ़ज़ीहत करने वाला है। दिल्ली के अंदर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में “वर्ल्ड पारा ओलिंपिक चैंपियनशिप 2025” का आयोजन किया गया है और उसी के दौरान एक केन्याई और जापानी कोच को आवारा कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।
बीते दिनों जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के परिसर में वार्मअप सेशन के दौरान केन्याई कोच डेनिस मरागीअ और जापानी कोच मीको ओकुमात्सु को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद उन्होंने मदद मांगी। स्टेडियम में ही मौजूद मेडिकल टीम ने तत्काल सहायता दी और आगे के उपचार के लिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें रेबीज और अन्य टीके लगाए गए हैं जिसके बाद मौजूदा स्थिति उनकी सामान्य बताई जाती है।
लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की स्टेडियम के पास से आवारा कुत्तों को हटाने के पुरे प्रयास किये गए और उसके बावजूद भी वह स्टेडियम परिसर में घुस गए। इन सबकी बड़ी वजह ये बताई जा रही है की स्टेडियम परिसर के आस-पास ही डॉग लवर्स कुत्तों को खाना खिलाते हैं। यही कारण है की वह उस आसपास के इलाके से नहीं गए। जिसके बाद इस तरह की दुर्घटना हो गयी और यह मामला रातों रात अंतर्राष्ट्रीय बन गया। ज़ाहिर है इसमें भारत की तारीफ़ तो नहीं हुई होगी।
हालांकि इस घटना के बाद वहाँ दो टीमें तैनात कर दी गयी हैं जो आवारा कुत्तों को तत्काल शेल्टर होम भेजने का काम करेगा। उसके अलावा जिस जगह यह दुर्घटना हुई, सुरक्षा के लिहाज़ से उसे भी सैनिटाइज़ कर दिया गया है। अच्छी बात यह रही की कोई भी खिलाड़ी इस दुर्घटना में प्रभावित नहीं हुआ और वह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
