Suhani Bhatnagar Dies : महज़ 19 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई सुहानी, आमिर के साथ दंगल में कर चुकी है काम
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर दुनिया को अलविदा कह गई। ऐसी जानकारी मिल रही थी की वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी और दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में भर्ती थी। महज़ 19 साल की उम्र में उनका जाना उनके परिवार वालों के लिए दुखों का पहाड़ बना गया है। बताया जाता है की उनका अंतिम संस्कार आज फरीदाबाद में किया जाएगा। उनके निधन से सम्बंधित खबरें सोशल मीडिया में फ़ैल रही हैं और उनके निधन के कारण को लेकर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
दवाओं के साइड इफेक्ट्स से निधन ?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसी खबरें आ रही हैं की कुछ समय पहले उनके पैर में चोट आई थी। उसी के इलाज के दौरान वह दवाएं ले रही थी। ऐसा बताया जाता है उन्ही दवाओं का साइड इफेक्ट्स उन पर हुआ है। दवाई के उलटे परिणाम के रूप में उनके शरीर के अंदर एक तरल पदार्थ जमा होने लगा था और बताया जाता है की यही मुख्य कारण है जिसकी वजह से उन्हें असमय हमेशा के लिए जाना पड़ा।
साल 2016 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘दंगल’ था। इसी फिल्म के ज़रिये सुहानी भटनागर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने आमिर के साथ स्क्रीन शेयर की थी और छोटी बबिता फोगाट का किरदार निभाया था। इस किरदार में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर और ज़ायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कई विज्ञापन भी किये थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मो से ब्रेक लेकर अपनी पढाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
गलत ट्रीटमेंट बनी मौत की वजह?
जैसा की खबरें अन्य माध्यमों से आ रही है, उसके अनुसार इलाज के दौरान खाने वाली दवाओं की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई। ऐसे में सवाल उठता है की ऐसी कौन सी दवा चलाई जा रही थी जिसका ऐसा साइड इफ़ेक्ट हुआ की किसी की जान चली गई। अगर आपको CID का ‘फ्रेडी’ याद हो तो उनकी मौत के वक़्त भी ऐसी ही हवा उडी थी की दवाओं के साइड इफेक्ट्स से ऐसी स्थिति बनी थी। ऐसा ही सुहानी भटनागर के साथ भी हुआ और जो दवाएं वह ले रही थी उससे उनके शरीर के अंदर फ्लूइड बनने लगे थे। और यही फ्लूइड उनकी मौत का कारण बन गया।
ज़ाहिर है इतने कम उम्र में उनका जाना उनके परिवार के लिए बहुत बुरा पल है। लेकिन उनकी मौत के रहस्य से पर्दा उठना उतना ही ज़रूरी भी है। जिस प्रकार की स्थिति सुहानी भटनागर और कुछ समय पहले CID के फ्रेडी के साथ हुई, ऐसी स्थिति किसी के साथ भी हो सकती है। मालुम हो आप अपने कान का इलाज कराने गए और दवाओं के साइड इफेक्ट्स से कोई और बिमारी पैदा हो गई। ऐसे में इस बात को लेकर जांच करने की बहुत आवश्यकता है की किन दवाओं के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो रही है?
सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं थी सुहानी
दंगल फेम सुहानी भटनागर ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था और यही कारण है की वह सोशल मीडिया पर कुछ ख़ास एक्टिव दिखाई नहीं देती थी। सुहानी के इंस्टाग्राम पर करीब 20 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स बताये जाते हैं। फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के दौरान सुहानी ने अपने सह कलाकारों के अलावा आमिर खान के साथ कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी। आज भी लोग उनकी क्यूटनेस को बहुत पसंद करते हैं। उम्मीद है मौजूदा समय में भगवान् उनके परिवार को दुःख सहने की हिम्मत देंगे।