Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya : शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया सुझाव, पढ़े Review के साथ पूरी खबर

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya : शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया सुझाव, पढ़े Review के साथ पूरी खबर

शाहिद कपूर और कृति सेनन की 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को लेकर सेंसर बोर्ड ने सुझाव दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार शहीद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म में इंटिमेट सीन्स कुछ ज़्यादा दिखाए गए हैं और इसको लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स को भी काटा है। ऐसी खबर आ रही है की फिल्म में सेक्स सीन्स पर सेंसर ने कैंची चलाई है। जानकारी के अनुसार उन्होंने ऐसे इंटिमेट सीन्स को लगभग 25 फीसदी से ऊपर तक काट दिया है।

इसके अलावा शराब के शब्द दारु को लेकर भी उसमे बदलाव किया है। इसके अलावा सिगरेट को लेकर चेतावनी दिखाने के लिए भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को कहा है। जिसके बाद इस फिल्म के निर्माता ने इसमें बदलाव कर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ले लिया है और अब यह सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है। सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इस फिल्म की लम्बाई लगभग 144 मिनट की हो गयी है मतलब अब यह फिल्म पुरे 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड की हो गयी है।

Film Review

इस फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी वाली है। जिसमे शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। मैडॉक्स फिल्म्स और जिओ स्टूडियोज के तहत यह फिल्म बनी है। इस फिल्म की कहानी को लिखा है अमित जोशी और आराधना साह ने और इसके साथ-साथ इन्होने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म का संगीत दिया है सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज ने।

इस फिल्म में आर्यन नामक मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है शहीद कपूर ने जिनकी मुलाक़ात सिफरा नामक लड़की से होती है। इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है जिसके बाद उनका रिश्ता आगे बढ़ता है। इसके बाद आर्यन सिफरा को अपने परिवार वालों से मिलाना चाहता है लेकिन उसी समय आर्यन को कुछ ऐसी सच्चाई पता चलती है जिससे वह खुद को मुसीबत में पाता है। आर्यन को पता चल जाता है की जिस लड़की से वह प्यार कर रहा है वह तो एक ह्यूमनॉइड एंड्राइड रोबोट है। इसी के साथ कहानी में ट्विस्ट आने शुरू हो जाते हैं और फिल्म फिर आगे चल पड़ती है।

कल यानी 9 फ़रवरी शुक्रवार को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। सेंसर बोर्ड ने भी कैची चलाने के बाद इसे पास कर दिया है और कल दर्शक इसे सिनेमाघर में देख सकते हैं। शाहिद कपूर एक मंझे हुए अभिनेता हैं और उनकी एक्टिंग को लोगों ने पहले भी सराहा है। अब देखना है की यह फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया, राजेश कुमार और राशूल टंडन सहित अन्य सहयोगी कलाकार भी हैं। इस फिल्म को पहले साल 2023 के अक्टूबर महीने में रिलीज़ करना था जिसके बाद इसकी डेट आगे बढ़कर दिसंबर तक पहुँच गयी। अब यह फिल्म साल 2024 में 9 फ़रवरी को दर्शकों के लिए रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म की रिलीज़ से पहले की बात करें तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी दिखाई देती है। इस फिल्म की अब तक कुल 43250 टिकट्स बेचीं जा चुकी हैं। उम्मीद है की यह संख्या और बढ़ेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अब तक एडवांस कमाई के रूप में करीब 94 लाख की कमाई की है जो 1 करोड़ होने की उम्मीद है। यह सिर्फ पहले दिन की कमाई का अंदाज़ा है, फिल्म की रिलीज़ के बाद शाहिद कपूर का जादू और चढ़ा तो इसकी कमाई पिछले सारे रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *