यूनाइटेड अरब एमिरेट्स ने बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान सहित 9 देशों के नागरिकों को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस के तहत UAE ने किसी भी तरह के काम या फिर यात्रा के लिए इन देशों के वीज़ा आवेदन को ससपेंड कर दिया है। हालांकि इस तरह के प्रतिबन्ध को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कूटनीति के लिहाज़ से ऐसा किया गया है। मौजूदा समय में दुनिया भर के देशों में जिस तरह की अस्थिरता देखने को मिल रही है, शायद यही कारण है की UAE ने इस तरह का कदम उठाया है।
कौन-कौन से देश इससे प्रभावित?
इस वीज़ा बैन को लेकर UAE ने 9 देशों के नागरिकों को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया है –
1 अफ़ग़ानिस्तान
2 बांग्लादेश
3 लीबिया
4 यमन
5 सोमालिआ
6 लेबनान
7 कैमरून
8 सूडान
9 उगांडा
गौरतलब है की अधिकांश देश मुस्लिम बहुल हैं और ऐसे में UAE जो स्वयं एक मुस्लिम बहुत देश है, इस तरह का प्रतिबन्ध शायद उन देशों को रास नहीं आया होगा। भारत के पूर्व में बांग्लादेश को बैन किया गया है और वहीं दूर पश्चिम में अफ़ग़ानिस्तान को। पाकिस्तान इससे अछूता है और भारत पर भी किसी तरह का प्रतिबन्ध नहीं है।
आदेशित 9 देशों को UAE में घूमने या काम करने हेतु वीज़ा आवेदन करने के लिए मनाही है। यह नोटिस अनिश्चितकाल के लिए है और इसके समापन की कोई तिथि अभी तक स्पष्ट नहीं की गयी है। इसके अलावा यह वीज़ा बैन है, व्यापक बैन नहीं। मतलब जिनके पास पहले से वीज़ा है उनके साथ किसी तरह की परेशानी नहीं है और वह बिना किसी परेशानी के लिए अपने निर्धारित समय तक UAE में रह सकते हैं।
