Valentine Week 2024 – कल से शुरू हो रहा है प्यार करने वालों का त्यौहार, यहां देखें किस दिन क्या करते हैं प्रेमी-प्रेमिका

Valentine Week 2024 – कल से शुरू हो रहा है प्यार करने वालों का त्यौहार, यहां देखें किस दिन क्या करते हैं प्रेमी-प्रेमिका

साल 2024 के वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कल से होने वाली है और ऐसे में अगर आप भी किसी से प्रेम करते हैं तो यह मौक़ा आपके लिए ख़ास है। आइये जानते हैं कब और कैसे इसे मनाया जाता है। जब से इंसानी दुनिया की शुरुआत हुई है तभी से प्रेम करने का भी चलन शुरू हुआ है।

इसके उदाहरण के रूप में पुरे विश्व के अनेकों सभ्यताओं में इसकी कहानी सुनने और देखने को मिलती है। चाहे रोमियो-जूलिएट हो, हीर-रांझा, लैला-मजनू या फिर कोई और जोड़ी, इन सभी ने प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल कायम की है और उसी की झलक हम आज तक देखते आ रहे हैं।

वैलेंटाइन वीक के पुरे सात दिन कुछ न कुछ ख़ास होता है। आइये जानते हैं की इन सातों दिन को किस नाम से पुकारते हैं और आप भी अपनी प्रेमिका या प्रेमी के लिए इस वीक कुछ ख़ास कर उन्हें रिझा सकते हैं।

7 फ़रवरी बुधवार ( रोज़ डे ) – इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। उसके अलावा भी ऐसा माना जाता है की इस वैलेंटाइन वीक में आप किसी को पहली बार अपने प्यार का इज़हार वैलेंटाइन वीक मनाकर कर सकते हैं।

8 फ़रवरी, गुरुवार ( प्रोपोज़ डे ) – वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रेमी-प्रेमिका के लिए प्रोपोज़ डे होता है। इस दिन वह अपने प्यार का इज़हार एक-दूसरे को बोलकर करते हैं। ऐसा माना जाता है की आज के दिन प्रोपोज़ करने से कोई भी प्रेमी या प्रेमिका आपके प्यार को ना नहीं कहेगा/कहेगी।

9 फ़रवरी, शुक्रवार ( चॉकलेट डे ) – वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार के मीठेपन का एहसास करते हैं। ऐसा माना जाता है की इस दिन चॉकलेट देकर अपने रिश्ते को और मीठा बनाया जाता है।

10 फ़रवरी, शनिवार ( टेडी डे) – वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को उपहार के स्वरुप में टेडी बियर देते है।

11 फ़रवरी, रविवार ( प्रॉमिस डे ) – वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को अपने प्यार के भरोसे के लिए प्रॉमिस डे मनाते हैं। ऐसा माना जाता है की इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को वादा करते हैं और उसे निभाते हैं।

12 फ़रवरी, सोमवार (हग डे) – वैलेंटाइन वीक के छठे दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के गले मिलते हैं। ऐसा मना जाता है की वैलेंटाइन वीक में एक दूसरे को गले मिलने से प्यार और गहरा होता है।

13 फ़रवरी, मंगलवार ( किस डे ) – वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन में किस डे मनाया जाता है। विदेशों में विशेषकर आज के दिन किस करने की प्रथा है जो भारत में भी पुरे तरीके से फ़ैल चुकी है।

14 फ़रवरी, बुधवार (वैलेंटाइन डे ) – वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन को वैलेंटाइन डे के नाम से बुलाया जाता है।

क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे ?

वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की कहानी रोम से जुडी है। संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाने वाला त्यौहार उनके मौत से शुरू होती है। कहानी कुछ ऐसी है की रोम में रहने वाले संत वैलेंटाइन को सेना में मिलिट्री वेडिंग के लिए कैद कर लिया गया था। उस समय सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं दी जाती थी। वो इन कपल्स को फूल लाकर दिया करते थे और तभी से फूल देकर प्यार का इज़हार करने का प्रचलन शुरू हो गया। 14 फ़रवरी को ही संत वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया गया था। उन्ही की मृत्यु के बाद से हर साल वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।

ऐसा माना जाता है की यह दिन सिर्फ कपल्स के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है, जो भी लोग एक-दूसरे को प्यार करते हैं चाहे वो दोस्त हों या रिश्तेदार सभी एक दूसरे को यह दिन विश करते हैं और इसे मनाते हैं। हालांकि यह दिन पुरे विश्व भर में ज़्यादातर कपल्स के बीच ही चर्चा में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *