ज़ुबीन गर्ग जो एक विख्यात गायक थे और जिनकी मृत्यु स्कूबा डाइविंग करने के दौरान हो गयी थी। ये वही खबर है जो सामान्य रूप से सभी लोगों को शुरुआत में बताई गयी। अब सवाल तब उठने लगे जब स्कूबा डाइविंग के वक़्त जा रहे ज़ुबीन गर्ग की वीडियो सामने आई और लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा गया की ज़ुबीन आराम से स्विम कर रहे थे, पानी में जाकर मज़े कर रहे थे और उन्होंने लाइफ जैकेट भी पहनी थी। वीडियो में किसी प्रकार के हादसे को नहीं देखा गया और उसी घटना के कुछ समय बाद खबर आती है की ज़ुबीन गर्ग दुर्घटना में मारे गए हैं। इस खबर के बाद से उनके प्रशंसकों में शोक की लहार दौड़ गयी। असम में तो हालात बहुत ही अलग हो गए और उनकी असमय मृत्यु के बाद राजकीय शोक घोषित भी कर दिया गया।
हत्या हुई या फिर कोई साज़िश, मैनेजर के घर पर SIT का छापा
अब पुरे देश भर से लोगों ने घटना के बाद हो गयी मृत्यु पर सवाल उठाने लगे। जिसके बाद से सरकार हरकत में आई और असम की सरकार ने एक SIT गठित करते हुए जांच के आदेश दे दिए। इसी दौरान ज़ुबीन गर्ग के मैनेजर के घर पर SIT ने रेड डाल दी। पुलिस की टीम सुबह ही सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर पहुँच गयी थी और घंटों तक तलाशी का अभियान चलता रहा। ये छापेमारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी और अभी तक कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गयी है की इस छापेमारी से प्रशासन को क्या मिला?
दूसरी तरफ SIT के द्वारा ज़ुबीन गर्ग के मैनेजर के घर छापेमारी को लेकर ज़ुबीन के प्रशंसकों ने विरोध किया और कुछ ही समय में उस जगह को चारों तरफ से घेर लिया। इसको देखते हुए प्रशासन ने भी अतिरिक्त बलों की तैनाती करवा दी और हालात पर काबू पाया गया।
गौरतलब है की ज़ुबीन गर्ग की मौत जिस प्रकार हुई उसको लेकर उनके प्रशंसकों में शंका का भाव है और यही कारण है की सरकार ने SIT का गठन किया ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके। हालांकि अभी तक किसी प्रकार का बयान प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है। लेकिन सवाल एक ही है की क्या वाकई में ज़ुबीन गर्ग एक घटना का शिकार हुए या फिर ये साज़िशन हत्या का मामला है। चूँकि ये लम्बी प्रक्रिया है और इसका फैसला प्रशासन और कोर्ट करेगी। देखते हैं इसको लेकर सरकार कितनी सजग है क्योंकि हमने 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पर भी सवाल उठाए थे लेकिन प्रशासन ने किस परकार कार्य किया वो सबके सामने है। उम्मीद है सच्चाई सबके सामने होगी और अगर कोई दोषी है तो सज़ा भी मिलेगी।
