अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, रणदीप हुड्डा समेत सभी दिग्गजों ने एक सुर में किया PM मोदी का समर्थन
मालदीव को लेकर भारत में विरोध शुरू हो गया है। ये विरोध भारत ने नहीं बल्कि मालदीव की तरफ से ही शुरू किया गया था। इसके पीछे उनका ये बयान है की मालदीव के अंदर भारत की सेना क्या कर रही हैं? जबकि इससे पहले की सरकार में मालदीव सरकार की सहमति से भारतीय सैनिक वहाँ रखे गए थे। सरकार बदलने के बाद से नए राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु के सुर बदल गए हैं और भारत के खिलाफ उनकी नीतियां दिखने लगी हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु का झुकाव चाइना की तरफ ज़्यादा है। यही कारण है की मालदीव के अंदर मुइज़्ज़ु समर्थक भारत का विरोध कर रहे हैं।
यही कारण है की भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना मास्टर स्ट्रोक चल दिया है। उन्होंने आइलैंड घूमने वालों के लिए लक्षद्वीप में एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसा विकल्प दे दिया है। उनके इस प्रयास के साथ ही भारत में सभी लोग मोदी के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। इसी बीच क्रिकेटर से लेकर अभिनेताओं तक ने पीएम मोदी के इस प्रयास की प्रशंसा की है।
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की भारत बहुत खूबसूरत है। उन्होने आगे लिखा, वीर सावरकर के जीवन के कालापानी अध्याय की शूटिंग के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की प्राचीन सुंदरता और समृद्ध इतिहास से अभिभूत हो गया था.. अवश्य देखें।
India is so beautiful.
Was over awed by the pristine beauty and the rich history of Andaman and Nicobar Islands while shooting the Kalapani chapter of Veer Savarkar’s life .. a must visit. #ExploreIndianIslands pic.twitter.com/BLb4d8niOd— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 7, 2024
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के प्रयास का समर्थन करते हुए भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में मालदीव के कुछ लोगों द्वारा भारत के ऊपर किये गए अपमानजनक बयानों पर अपनी प्रतिक्रया भी दी है। उन्होंने लिखा है, मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियाँ की गईं। आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है। हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं।
Came across comments from prominent public figures from Maldives passing hateful and racist comments on Indians. Surprised that they are doing this to a country that sends them the maximum number of tourists.
We are good to our neighbors but
why should we tolerate such… pic.twitter.com/DXRqkQFguN— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 7, 2024
क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने ट्वीटर पर अभिनेता अक्षय कुमार के ट्वीट को देखकर अपनी प्रतिक्रया दी है। इसमें वो कहते हैं, मैंने मालदीव में प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों की टिप्पणियाँ देखीं, जिनमें भारतीयों के प्रति घृणास्पद और नस्लवादी टिप्पणियाँ व्यक्त की गई थीं। ऐसी नकारात्मकता देखना निराशाजनक है, खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी अर्थव्यवस्था, संकट प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
I saw remarks from prominent public figures in the Maldives, expressing hateful and racist comments directed towards Indians. It's disheartening to witness such negativity, especially considering that India contributes significantly to their economy, crisis management and so many… https://t.co/Imulj3g5I7
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 7, 2024
मालदीव में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु के समर्थक भारत का विरोध कर रहे
मालदीव में मौजूदा राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु के समर्थकों के द्वारा भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमे लोग सडकों पर निकल कर ‘भारत निकलो’ के नारे लगाते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ऐसी भी खबरें आ रही हैं की मालदीव सरकार की मंत्री की तरफ से हिन्दूफ़ोबिक और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था।
Dear India,
The entire Campaign of @MMuizzu was India out!
Today you saw all his Ministers & Party Members abusing Indians
WTH are you visiting Maldives even after this?
Let them take loans from the Chinese.
Have some National Pride & stop all travel to this Bigoted place! pic.twitter.com/VfuJCnmYnO
— Arun Pudur (@arunpudur) January 6, 2024
हालांकि वो ट्वीट मंत्री जी ने डिलीट कर दिया था। लेकिन हिन्दू विरोध जैसे बयान अभी भी उनके सरकार के द्वारा देखे जा सकते हैं। शायद यही कारण रहा है की पीएम मोदी ने बहुत ही शांत तरीके से मालदीव को एक सबक सिखाने के लिए भारतीयों को लक्षद्वीप का रास्ता दिखाया है।
अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, जॉन अब्राहम, सुरेश रैना, रणदीप हुड्डा जैसे बड़े अभिनेता और क्रिकेटर ने मोदी के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने लोगों से लक्षद्वीप आइलैंड घूमने के लिए भी प्रेरित किया है। मौजूदा समय को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे यहां बात सिर्फ किसी एक विषय की नहीं बल्कि दो देशों और दो संस्कृतियों के बीच हो गयी है।
ऐसे में भारत आज मज़बूती के साथ खड़ा है। जानकारी के अनुसार मालदीव की इकॉनमी का अधिकांश हिस्सा उसके पर्यटन से आता है। ऐसे में अगर भारत से लोग जाना बंद कर देंगे तो मालदीव को इससे नुकसान होना तय है। अब देखना है की ऐसे समय में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु का अगला कदम क्या होता है?