बीते महीने में पवन सिंह की पत्नी चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर की जा रही थी और कारण था उनकी “पॉपुलैरिटी”। वह “राइज एंड फॉल” के पहले सीज़न पर बतौर गेस्ट गए थे। जिसके बाद से उस शो की टीआरपी ने बिग बॉस जैसे बड़े शो और नाम को भी पीछे छोड़ दिया। इसमें कोई शक नहीं की पवन सिंह की लोकप्रियता ऐसी है की वह जिस जगह भी जाते हैं उनकी चर्चा होने लगती है। लेकिन इन दिनों भी सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा है और इसके पीछे कारण हैं उनकी पत्नी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक यूजर “दी बिहार” ने एक वीडियो पोस्ट की जो की बीते दिनों 5 अक्टूबर का बताया जाता है। इस वीडियो में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रही हैं। और वह उस वीडियो में कहती हुई दिखाई दे रही हैं की पवन सिंह ने उनकी ज़िन्दगी तबाह कर दी।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है की पवन सिंह की दूसरी शादी 2018 में ज्योति सिंह से हुई थी। उससे पहले पवन सिंह की एक और शादी हो चुकी थी जिसमे उनकी पत्नी ने किसी अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली थी। यह दूसरी शादी थी और ऐसी उम्मीद की जा रही थी की वह दोनों ख़ुशी-ख़ुशी ज़िन्दगी बिताएंगे। लेकिन पिछले कुछ सालों में इनके सम्बन्ध बिगड़ चुके थे और इसका मूल कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। बीते दिनों पवन सिंह से मिलने को लेकर उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनके लखनऊ वाले घर में जाती है जहां पवन सिंह मौजूद नहीं थे। लेकिन उनको अंदर घुसने से रोका जाने लगा जिसके बाद से वह फुट-फुटकर रोने लगी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
उस वीडियो में वह पवन सिंह पर हिंसा करने, धोखा देने और उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाती हुई दिख रही हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है की 2022 में इन्होने मानसिक प्रताड़ना को लेकर तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई इस महीने की 8 तारीख को होनी है। ज्योति सिंह ने बिना बताये लखनऊ वाले घर में जब पवन सिंह को ढूंढने पहुंची थी तब उनके बिना बताये पहुँचने को लेकर पुलिस को बुलाया गया था। ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया है की पवन सिंह ने जबरन उनका गर्भपात करवाया है और मानसिक प्रताड़ना की है। हालांकि पवन सिंह की ओर से अभी तक किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। और ऐसी उम्मीद है की आने वाले समय में ये मामला और बड़ा हो जाए। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं और लोग उनसे जुडी हर एक कहानी में दिलचस्पी लेते हैं। ऐसे में पवन सिंह को इस मामले पर अपनी बात रखते हुए अपने फैंस को ग़लतफ़हमी से दूर रखना चाहिए।
