TCS करवा रही ज़बरदस्ती Resign?

कुछ दिनों पहले एक्सेंचर ने लगभग 11 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारियों को AI का हवाला दे कर निकाला था। उससे पहले भी कई कंपनियों ने कितने ही कर्मचारियों को निकाला था और उसमे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भी आता है। ऐसे ही एक खबर आ रही है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की TCS ने अपने कर्मचारियों को ज़बरदस्ती रिजाइन देकर निकाला है। हालांकि इसकी पुष्टि कंपनी ने अभी तक नहीं की है लेकिन इस तरह की परिस्थिति पैदा हो सकती है और इसमें किसी तरह की शक वाली कोई बात नहीं है। उसका सबसे बड़ा कारण है AI और इसको लेकर अभी और कितनी नौकरियां खतरे में होंगी इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।

ज़बरदस्ती रिजाइन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एक काम करने वाले एक कर्मचारी ने ये दावा किया है की कंपनी ने इस तरह की परिस्थिति को देखते हुए उसे पहले ही परेशान करना शुरू कर दिया। जबकि उसने इस कंपनी को अपना कीमती 13 साल का समय दिया हुआ था। रिजाइन करने से पहले उसे HR डिपार्टमेंट से बहुत परेशान किया गया और उसके अलावा उसके ऊपर रिकवरी को लेकर मुकद्दमा भी किया गया जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है। इस तरह की परिश्थिति में वह व्यक्ति ने रिजाइन ना करने का फैसला लिया लेकिन कंपनी ने उसे आखिरकार टर्मिनेट कर दिया और उससे रिकवरी की मांग की जाने लगी।

गौरतलब है की टीसीएस सहित अन्य कम्पनियाँ भी AI को लेकर जागरूक हैं और अपने यहां से कर्मचारियों को इसी कारण वह निकाल रहे हैं। चाहे वह टीसीएस हो या एक्सेंचर, सभी कंपनियां इस तरह का फैसला ले रही है और ऐसे में जो कर्मचारी वहाँ काम करते हैं उनके लिए मुसीबत होना बहुत ही लाज़मी है। उम्मीद है इस तरह की परेशानी आने वाले समय में या तो कम होगी या फिर ये ख़तम होगी। गौरतलब है की टीसीएस से पहले एक्सेंचर ने भी लगभग 11 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसे में मुसीबत आना बहुत ही लाज़मी है और उनके लिए ये चिंता का सबब बन सकती है जो नौकरीपेशा लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *